स्नातक सेमेस्टर 2 में फॉर्म नहीं भराने पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने किया आंदोलन

 स्नातक सेमेस्टर 2 में फॉर्म नहीं भराने पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने किया आंदोलन



मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी के नेतृत्व में सत्र 23-27 के सेमेस्टर 2 परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही समस्या को लेकर शनिवार को आंदोलन किया गया इस बात की जानकारी देते हुए एमएसयू के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनिश चौधरी ने कहा की विश्वविद्यालय में डाटा सेंटर के गलती के कारण लाखों बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं फॉर्म भरने का तारीख घोषित कर दिया जाता है लेकिन जब छात्र फॉर्म भरने के लिए जाते हैं तो उनका डाटा नॉट फाउंड बताता हैं जिससे छात्र पड़ेसान हैं छात्र कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक दौड़ते रहते हैं जिनकी समस्या सुनने के लिए कोई भी यहां पर मौजूद नहीं हैं इन सब का सबसे बड़ा कारण मौजूदा डाटा सेंटर हैं संगठन डाटा सेंटर पर कार्रवाई के लिए पिछले कई सालों से आंदोलन करता हुआ आ रहा हैं लेकिन अब तक इस पर कार्रवाई नहीं हुआ है शनिवार को सैकड़ो की संख्या में आकर छात्रों ने डाटा सेंटर का घेराव करने का काम किया इसके बाद सेमेस्टर 2 का फॉर्म भरने का तिथि बढ़ा दिया गया हैं पुनः सेमेस्टर 2 का फॉर्म सितम्बर पहले सप्ताह से भराया जाएगा उक्त बाते विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा ने कहा हैं साथ ही सेमेस्टर 2 का परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया हैं जिसके बाद आंदोलन को तत्काल स्थगित कर दिया गया लेकिन एमएसयू के छात्रों ने कहा कि जब तक डाटा सेंटर पर कार्रवाई नहीं होगा तब तक मिथिला स्टूडेंट यूनियन छात्रों के हक के लिए आंदोलन करता हुआ रहेगा और जब तक डाटा सेंटर पर कार्रवाई नहीं होगा यह समस्या निरंतर जारी रहने वाला है इसलिए विश्वविद्यालय से डाटा सेंटर का हटाना बहुत जरूरी है जब तक डाटा सेंटर नहीं हटेगा तब तक लाखों छात्रों का परेशानी का सामना करना पड़ेगा आंदोलन में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सोशल मीडिया प्रभारी अंकित झा •  कमलेश सिंह •  कॉलेज अध्यक्ष कुंदन भारती • पिंटू कुमार • मोहम्मद सलामत •  ब्रिजेश कुमार समेत श्रुति • आसा • सुलेखा •मालती • पन्ना •  प्रियंका  • खुशबू •  मोनी  • चांदनी  • नाजनी परवीं • रुकसाना खातून • रितु कुमारी • कंचन कुमारी  • दीपक कुमार  • चन्दन कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे।


हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
Previous Post Next Post