एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत डीएम ने किया वृक्षारोपण

 एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत डीएम ने किया वृक्षारोपण 



दरभंगा   बहादुरपुर प्रखंड के डरहार पंचायत के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी  राजीव रौशन के कर कमलों से पौधारोपण किया ।

जिलाधिकारी ने संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में *एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम* के तहत आज दरभंगा जिला के डरहार पंचायत के इस विद्यालय में एक पेड़ लगाया गया है। एक पौधा लगाकर हम लोग प्रकृति/पृथ्वी की सुरक्षा के लिए योगदान दें।

जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के महत्व को बताया तथा वर्षा जल को संरक्षित करने हेतु अनुरोध किया।

कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बीबी गांव डरहार का निरीक्षण किया।उन्होंने विद्यालय के ऊपरी तल पर दो कमरा बनाने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया।

उन्होंने नल जल योजना का भी निरीक्षण किया। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वार्ड नंबर 01,02,03 एवं 10 में पंचायती राज विभाग द्वारा नल जल का कार्य कराया गया था जो कार्यरत है। विद्यालय के समीप सड़क पर जल की समस्या को देखते हुए सड़क को मनरेगा की योजना से बनाने हेतु निर्देश दिए।

वार्ड नंबर 10 में अधिष्ठापित सोलर लाइट का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में सोलर लाइट चालू है।


हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
Previous Post Next Post